Hindi ( Judge (न्यायाधीश) के बारे में सब कुछ ) in Hindi
- क्या आप Judge बनना चाहते हैं ?
- Judge का काम क्या होता है ?
- Judge कितने प्रकार के होते है?
- Judge बनने के कितने रास्ते है ?
- क्या आपको नहीं पता कि Judge बनने के लिए कौन सी परीक्षाये पास करनी पड़ती हैं ?
- कौन से रास्ते पर चल कर आप सबसे जल्दी Judge बन सकते है ?
- क्या आप जानना चाहते है की Judge कि सैलरी कितनी होती हैं ?
- Judge को कौन कौन सी सुविधाएं मिलती है ?
- Judge की पदोन्नति कहा तक हो सकती है ?
- Judge बनने के फायदे और नुकसान क्या हो सकते है ?
दोस्तो अगर आपने अपने भविष्य की गाड़ी को Judge बनने की मंजिल तक पहुंचाने का फैसला कर लिया है या आप अभी भी अपने भविष्य को लेकर चिन्तित है तो कोई बात नहीं आज हम आपकी मदद करेंगे आपके भविष्य को बनानें में और आपकी कैरियर की गाड़ी को सही दिशा देने में।
दोस्तों मुझे नहीं पता कि आप Judge बनना चाहते है या नहीं ? या फिर आप Judge क्यों बनना चाहते है? लेकिन कुछ बाते है जो आपको career के इस क्षेत्र में आने से पहले जान लेना जरूरी है।जैसे कि आप क्यों Judge बनना चाहते हैं?
क्या आप Judge बनना चाहते हैं?
Wow good decision आपने बहुत अच्छा फैसला लिया है।इससे अच्छा क्या कुछ ही सकता है कि आप कोर्ट में बैठे है और आपके सामने एक मुजरिम है जिसका फैसला आप को करना है।और अंतिम समय तक लोगों की नजरें आप पर टिकी रहेगी की आप क्या फैसला करने वाले है
काफी अच्छा महसूस होता है ना ये सब कुछ सोच कर ,पर एक सवाल के बारे में तो हमने बात ही नहीं की ,क्यों आप Judge ही बनना चाहते है? अपने आप से पूछे
चालिए में आप की मदद कर देता हूं -
पैसों के लिए ?
अगर आप Judge केवल पैसों के लिए बनना चाहते है तो फिर आपको बहुत गहरी निराशा हाथ लगने वाली है क्योंकि एक Judge के रूप में आपको कभी 6 figure से ज्यादा salary नही मिलने वाली है। वो भी अगर आपकी किस्मत ने साथ दिया तो।
अगर आप पैसा ही कमाना चाहते है तो आप corporate lawyer बनने के बारे में सोचिए
आराम वाली सरकारी जॉब के लिए?
Aha आप फिर गलत जगह आ गए है क्योंकि लॉ का पूरा क्षेत्र ही मेहनत और स्टडी पर टिका हुआ है ।अगर आप ये दोनों चीज़े नहीं कर सकते है तो फिर आप ना केवल इस क्षेत्र में असफल होंगे बल्कि आप इसके लिए सबसे बड़े खतरे बन जाएंगे ।
Respect के लिए?
अगर आप ज़ाकिर खान के फैन है और उनकी तरह आपको भी "लाइफ में इज्जते "चाहिए तो Judge की पोस्ट आपके लिए एक बेहरीन नौकरी है जिसे आप कर सकते है।
दोस्तो एक बात तो पूरी तरह सच है कि Judge कि पोस्ट हमारे समाज की सबसे ज्यादा respected और महत्वूर्ण पोस्ट है जिस पर बैठने वाले व्यक्ति की जिम्मदारियां बहुत ज्यादा होती है क्योंकि उसके द्वारा लिया गया फैसला किसी कि भी ज़िन्दगी बदल सकता है
रेस्पेक्ट के अलावा कुछ और पॉइंट्स भी है जिनके लिए आप Judge बन सकते है जैसे
- समाज के गरीब लोगो को न्याय दिलाने के लिए
- सत्य को हमारे समाज का हिस्सा बनने के लिए
- समाज की बुराइयों और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए
- Society में एक पॉजिटिव change लाने के लिए
Judge का काम क्या का होता हैं?
Judge का मुख्य कार्य मुकदमों का फैसला करना होता है ।
- अपराधियों और criminals को सजा देना होता है।
- दो या दो से अधिक व्यक्तियों या दो या दो से अधिक संस्थाओं,राज्यो कंपनियों के बीच होने वाले विवाद को सुलझाना होता है।
- हमारे संविधान की व्याख्या करना होता है।
- नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करना होता हैं।
- Judge का कार्य सरकार को अन्यायपूर्ण कानून या संविधान के विपरीत कानून बनाने से रोकना होता है।
मुख्यत: Judge के यही 6 कार्य होते है लेकिन इसके अतिरिक्त और भी अन्य कार्य है जो एक Judge को विशेष अवसरों पर करने पढ़ सकते है जैसे सरकार की किसी समिति या संस्था का अध्यक्ष बनाया जाना सरकार को सलाह देना राष्ट्रपति को सलाह देना व अन्य कार्य..
Judge कितने प्रकार के होते है ?
दोस्तो Judge भी कई प्रकार के होते है जैसे:
- जिला स्तर के Judge
और मजिस्ट्रेट
- हाईकोर्ट के Judge
- सुप्रीम कोर्ट के Judge
- आर्मी कोर्ट के Judge
- इंटरनेशनल कोर्ट के Judge
यहां इं सभी टॉपिक्स पर लिखना मुश्किल है अगर आप इन के बारे और जानना चाहते है तो इन पर क्लिक करके आप बाद ने पढ़ सकते है।
यहां उनके बारे में आपको मै कुछ जरूरी जानकारी दे देता हूं
जिला स्तर के न्यायाधीश
ये जिला स्तर के Judge होते है जिनका कार्य और पॉवर केवल जिला लेवल तक ही सीमित होते है।
दोस्तो जैसा की हम जानते है कि पूरे भारत में judiciary न्यायव्यवस्था को तीन भागों में बात गया है जैसे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ,है कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट और उनके judges भी इसी प्रकार से तीन श्रेणियों में बटे हुए है।
ठीक उसी प्रकार हमारे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के भी तीन भाग होते है।
- एक कोर्ट जो केवल प्रॉपर्टी या भूमि से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हैं,जिन्हे दीवानी न्यायालय (civil court) कहते हैं।
- वे को अपराधिक मामलों की सुनवाई करते हैं जिन्हे हम फौजदारी न्यायालय ( criminal court) कहते हैं।
- और तीसरा जो टैक्स ,आय - व्यय और पैसों से related मामलो को देखते है जिन्हे हम राजस्व या माल न्यायालय ( revenue court) कहते हैं।
इन तीनों कोर्ट्स के अलग अलग कार्य के अनुसार अलग अलग Judge कि जरूरत भी होती हैं।
ये Judge केवल एक जिले से संबंधित न्यायालयों के मुकदमों का फैसला ही कर सकते है।
एक Judge के रूप में ये आपका पहला पड़ाव होता है सभी judges का कैरियर यही से शुरू होता है।
मजिस्ट्रेट
ये भी जिला स्तर के Judge के ही होते है।असल में ये सेसन Judge के नीचे काम करते है सेसन Judge क्रिमिनल केस फौजदारी मामलों को देखने वालाजिले का सबसे बड़ा Judge होता है।
और मजिस्ट्रेट उनके नीचे काम करते है जिनकी शक्ति और अधिकार सेसन Judge से कम होते है ।
हाईकोर्ट के Judge
दोस्तो जैसा की हम जानते है कि भारत में mainly तीनप्रकार की कोर्ट्स होती है - जिला या सत्र न्यायलय , उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय।
तो उच्च न्यायलय में judges को हम हाई कोर्ट के Judge कहते है
इनका पद जिला स्तर के न्यायाधीशों से अधिक और सर्वोच्च न्यायालय के Judge से कम होता है।
सुप्रीम कोर्ट के Judge
ये भारत के सबसे बड़े Judge होते है जिन्हे हम सही मायनों हमारे संविधान और हमारे मौलिक अधिकारों का रक्षक कह सकते है
ये राज्य स्तर के विवादों को सुलझाने का ,संविधानिक मामलों की सुनवाई करते है इनका कार्यकाल Judge के 65 वर्ष की आयु को पूरा करने तक ही होता है जैसे
अगर कोई व्यक्ति 64 साल की उम्र में सुप्रीम कोर्ट का Judge चुना जाता है तो वह केवल एक साल तक सुप्रीम कोर्ट का Judge बना रह सकता है 65 वर्ष की आयु पूरा होने पर उसे रिटायर होना पड़ेगा।
आर्मी कोर्ट के Judge
दोस्तो आर्मी से जुड़े मामलों की सुनवाई एक अलग लरः के कोर्ट्स में कि जाती है क्योंकि आर्मी से जुड़े कुछ बाते गोपनीय होती है और बात एक आर्मी ऑफिसर के प्रतिष्ठा की भी होती जिसे किसी भी सामान्य न्यायालय में disclose नहीं किया जा सकता है ।
इसलिए इनके लिए एक अलग तरह के Judge अलग न्यायालय और अलग वकील की व्यवस्था होती है
इंटरनेशनल कोर्ट के Judge
ये किसी भी व्यक्ति यांकिसी भी Judge के लिए सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़ा पद होता है जिसे पाने का अवसर बहुत ही काम लोगो को मिलता है ।
वैश्विक स्तर पर होने वाले विवादों को इसी न्यायालय में प्रस्तुत किया जाता है और यही उनका फैसला होता हैं
Judge बनने के कौन से रास्ते होते है?
दोस्तों अब तक हम ये जान चुके है कि Judge कितने प्रकार के होते Judge का काम क्या होता है और आप Judge क्यों बनना चाहते है
चलिए अब जानते है कि Judge बनने के कौन कौन से रास्ते है जिन पर चल कर हम Judge बन सकते है -
- कॉम्पटेटिव एग्जाम पास करके
- एक अनुभवशाली वकील बन कर
कॉम्पटेटिव एग्जाम पास करके
दोस्तो Judge बनने के लिए सबसे कम योग्यता होती है bachelor of law होना।मतलब कि आपका एल.एल.बी करना जरूरी है इसके बिना आप Judge तो दूर वकील भी नहीं बन सकते है
तो पहले आप को एल.एल.बी करना होगा और फिर Judge के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा P.C.S.(J) की परीक्षा को पास करना होगा और उसके बाद ही आप Judge बन सकते है
इस परीक्षा के तीन चरण होते है अन्य स्टेट लेवल की परीक्षाओं की तरह
Levels of PCS(J)
- Preliminary examination
- Mains examination
- Interview
तो इस तरह से आप इस विधि से Judge बन सकते है।
दूसरी विधि है एक अनुभवशाली वकील बन कर
एक अनुभवशाली वकील बन कर
दोस्तों इस option के लिए भी आपकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता लॉ में ग्रेजुएट होना ही है।
यह रास्ता पहले वाले option से ज्यादा लंबा है और इसमें आपको कभी कभी बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ सकती हैं क्योंकि यहां केवल एग्जाम पास करने कि बात नहीं है
बल्कि यहां आपको अपने आपको एक बेस्ट वकील के रूप में stablish करना पड़ेगा ,सबसे बेस्ट केस लड़ने होंगे,और उन्हें जितने भी होंगे ऐसी ही और भी बहुत सी बाते है जो मायने रखती हैं जिनका आपको ध्यान रखना पड़ेगा
और इसमें आपको काफी समय लग सकता है और इसके बाद भी आपके Judge बनने के चांसेज लगभग 70% से 80% ही है।
जैसे कि किसी व्यक्ति को सुप्रीम कोर्ट का Judge बनने के लिए किसी भी उच्च न्यायालय में 5 साल तक Judge रहना जरूरी है।लेकिन यही बात किसी वकील के लिए अगर किसी वकील को सुप्रीम कोर्ट का Judge बनना है तो उसे 10 साल तक किसी एक या दो न्यायालय में वकालत करना जरूरी है।
सबसे जल्दी Judge बनने के लिए कौन सा रास्ता चुने?
सबसे जल्दी Judge बनने के बारे में मैंने आपको ऊपर बता दिया है चलिए अब हम उन steps को देखते है जिससे आप सबसे जल्दी Judge बन सकते है।
अगर आप सबसे जल्दी Judge बनना चाहते है तो आपको कॉम्पटेटिव एग्जाम के रास्ते पर चलना होगा।
आप तो जानते ही है कि आज कल कॉम्पटीशन कितना ज्यादा है इस लिए आपको अभी से उसकी तैयारी करनी पड़ेगी
और अगर आप इस वक्त हाईस्कूल या इंटरमीडिएट के छात्र है तो फिर आप अपनी तैयारी अभी से कर सकते है
Step 1. Highschool aur intermediate मे arts और humanity के सब्जेक्ट्स को चुन ले और उनकी दमदार तैयारी करके ।
Step 2 . N.c.e.r.t 6 se 12 तक को पढ़ कर best notes बना लें।
Step 3. Intermediate के बाद लॉ के ग्रेजुएशन के लिए एल.एल.बी. की जगह बी. ए.एल.एल.बी को चुनेजो आप का एक साल बचाएगा।
लॉ से ग्रेजुएशन करने के दो रास्ते होते है।
- इंटर + ग्रेजुएशन + एल.एल.बी
- इंटर+बी.ए.एल.एल.बी.
पवाले रास्ते में आपको पहले इंटरमीडिएट परीक्षा पास करना होगा फिर आपको ग्रेजुएशन करना होगा 3 साल का ( कोई भी ग्रेजुएशन) और फिर आपको 3साल का लॉ से ग्रेजुएशन (एल.एल.बी) करना होगा यानी कि इंटर के बाद कुल 6 साल
जबकि दूसरे रास्ते से आप इसी काम को एक साल जल्दी कर सकते है इसमें आपको इंटर के बाद बी.ए.एल.एल.बी.
के कोर्स में एडमिशन लेना होगा
बी.ए.एल.एल.बी. एक 5 साल काग्रेजुएशन कोर्स है जिसमें आप B.A.और L.L.B के certificate एक साथ ही ले सकते है तो आपको एल.एल.बी. के बजाए बी.ए.एल.एल.बी. को चुनना चाहिए जिससे आप अपने एक साल बचा सकते है और अपने competitive exams के preparation मे लगा सकते हैं।
STEP 4.INTERMEDIATE के बाद से ही P.C.S.(J) की तैयारी शुरू कर दे
मुझे पता है आप सभी के लिए ये सबसे मुश्किल step में से एक साबित होने वाला है लेकिन belive me दोस्तों "आज की तैयारी आपके कल के संघर्ष को खत्म कर सकती है ।"
Step 5.P.C.S.(J) के एग्जाम को क्रैक करे।
अगर आप .P.C.S.(J) exam के बारे में और जानकारी लेना चाहते हैं तो कमेंट करे।
Judge कि सैलरी कितनी होती हैं ?
एक Judge के रूप में आपकी salary निर्भर करता है कि आप किस लेवल या किस कोर्ट के Judge है।
यानी कि सुप्रीम कोर्ट के Judge को ज्यादा salary और lower कोर्ट के Judge को कम salary.
Judges की सैलरी कुछ इस प्रकार की होती हैं।
- Chief Judge Of Supreme court - 1,00,000
- Other Judges Of Supreme court - 90,000
- Chief Judge of Highcourt - 90,000
- Other Judges of Highcourt - 80,000
- District Judge - 80,000
- Other civil Judges - 70,000
सुविधाएं -
- निशुल्क निवास स्थान
- मासिक भत्ता
- Peon
- स्टाफ कार
- पेट्रोल
- यात्रा भत्ता
- पेंशन
- सुरक्षा के लिए guards
- और अपने कार्यों को जल्दी और अन्य cases से updated रहने के लिए इन्हें सरकार की तरफ से एक लैपटॉप भी दिया जाता है।
एक Judge की पदोन्नति (promotion) कहा तक हो सकती है?
एक Judge के रूप में आप का कैरियर सिविल Judge या डिस्ट्रिक्ट Judge से शुरू होती है और आपके प्रोमोशन सुप्रीम कोर्ट के Judge या सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद तक हो सकती है
और अगर आपके रिश्ते सरकार के साथ अच्छे रहे तो आप अपने Judge के कार्यकाल के खत्म होने के बाद सरकार की किसी समिति का हिस्सा या फिर राज्यसभा के सांसद भी बन सकते हैं।
और अगर आप बहुत ज्यादा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कानून के जानकार है तो आप इंटरनेशनल कोर्ट का भी हिस्सा बन सकते है।
Judge बनने के फायदे और नुकसान क्या हो सकते है ?
फायदे( benefits)--
दोस्तो एक Judge बनने के बहुत से फायदे हो सकते है जैसा कि हमने ऊपर देखा कि अगर आप society में एक पॉजिटिव change लाना चाहते हैं, आप बहुत ही मेहनती और आपको स्टडी करना पसंद है तो डेफिनेटली आपको ये जॉब करनी चाहिए
एक Judge की जॉब को अन्य जॉब्स से अलग न्यायपालिका की स्वतंत्रता बनता है भारत में एक Judge को किसी भी व्यक्ति या संस्था से प्रभावित होकर अपना फैसला ना करना पड़े इसलिए ऐसा किया गया है।
नुकसान ( consequences) --
दोस्तो हर सिक्के के दो पहलू होते है।और अगर हम किसी भी वस्तु के बारे में सब कुछ ही जानना चाहते है तो हमें दोनों पहलुओं को ध्यान में रखना चाहिए।
यहां मेरा मकसद आपको डराना या demotivated करना नहीं है।और अगर अभी तक आपने अपना मन Judge बनने के लिए पूरी तरह से बना लिया है तो आप चाहे तो इस पार्ट को skip कर सकते हैं।
चूंकि आपको एक Judge के रूप में आपका काम अपराधी और criminals को सजा देना है। तो इस बात के भी chances है कि कोई अपराधी या कोई गिरोह आप पर हमला कर दे।
या फिर कोई व्यक्ति जिसका केस आपके पास आया है वो आपको रिश्वत देने की कोशिश करे या आप पर मानसिक या भावनात्मक दबाव डालने की भी कोशिश करें । या ऐसे ही अन्य चीज़े
तो फिर आपको इन सभी चीजों से deal करने के लिए तैयार होना पड़ेगा । तभी आप अपना और अपनों का ख्याल रख पाएंगे ।
,मेरे ख्याल से आपने इस टॉपिक्स के बारे में काफी कुछ जानकारी हासिल कर ली है।
अब बस आपको अपने goal को हासिल करने के लिए लगाना है तो थोड़ा effort और फिर आपका सपना पूरा करने से आपको कोई नहीं रोक सकता।
Judge
Comments
Post a Comment