Meaning of OP in Hindi ( full form of OP) दोस्तों अगर आपने Pubg या CoD जैसे games खेलें है ,या अपने किसी gamer को YouTube पर Live stream करते हुए देखा है तो आपने उन्हें O.P. बोलते हुए सुना ही होगा। या फिर कभी कभी आप स्ट्रीम देख रहे होते है और स्ट्रीम के दौरान है जब आप कॉमेंट में देखते है तो वहां पर लोग OP,OP,OP gamer ,OP gaming OP player , OP kill लिख रहे होते है। लेकिन हमें समझ में नहीं आता है कि ये op क्या है, OP का क्या मतलब है और इस OP का कहा use होता है। दोस्तो अगर आप के मन में भी OP या अन्य Gaming Terms को लेकर ये सवाल आते है तो यकीन करिए इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप को इन सवालों के जवाब नहीं ढूंढने पड़ेंगे क्यों कि आज मै आपके इन सभी सवालों के जवाब देने वाला हूं तो तैयार हो जाइए कॉमेंट में OP लिखने के लिए। Why so many short terms आजकल गेमर गेम खेलते वक्त बहुत से सार्ट वर्ड का प्रयोग करते है जिनमें से कुछ समझने में आसान होते है और कुछ नहीं जैसे Ned जो कि ग्रेनेड का शॉर्ट टर्म है । लेकिन वही कुछ ऐसे शब्द होते है जो हमें नहीं पता होते है जैसे Imba,OTW,PK,OHKO,OP,HF, GHO
gyanbabu is have the best content for our new generation who are going to began there journey, gyanbabu is serving the best career advice to the Indian students in their own language in Hindi from our best writers